अस्पताल में मरीज की मौत, ड्यूटी से डॉक्टर थे नदारद, परिजन आक्रोशित
देवघर : सदर अस्पताल में इलाज के लिये लाये गये शहीद आश्रम रोड, राजेंद्र नगर निवासीकुंदन कुमार कुणाल (42) की मौत हो गयी. कुंदन की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने बवाल कर तोड़फोड़ भी किया. परिजनों का आरोप था कि सुबह नौ बजे से डॉक्टर अस्पताल की डय़ूटी पर नहीं थे.
इलाज नहीं होने के वजह से ही कुंदन की मौत हो गयी. गुस्से में लोगों ने अस्पताल परिसर में रखे गमले तोड़ दिये और कुर्सी, टेबुल सहित बेड आदि पलट दिया. इमरजेंसी वार्ड के बाहर लगे बोर्ड को भी आक्रोशितों ने नोच डाला. विरोध में नारेबाजी कर दोषी डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. हंगामा शांत भी नहीं हुआ था कि उधर दो अलग-अलग दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को भी अस्पताल लाया गया.
कुंदन के परिजन राजेश कुमार चंदन ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीएस सहित पुलिस को आवेदन भी दिया है. जिक्र है कि हार्ट मरीज कुंदन कुमार कुणाल को रविवार सुबह में सदर अस्पताल लाया गया था. उस समय डॉक्टर ड्यूटी में नहीं थे. काफी देर तक इधर-उधर डॉक्टर का इंतजार करते रहे. अंत में इलाज के अभाव के कारण कुंदन ने दम तोड़ दिया. उसके बाद दिन के 12:20 बजे पर प्रभारी डीएस सुधीर प्रसाद ने मृत घोषित किया.
परिजनों ने दिया थाने में आवेदन :
परिजनों ने नगर थाने में ड्यूटी से गायब डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिक्र है कि अस्पताल में डॉक्टर अनुपस्थित थे. इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गयी. इसकी प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री सहित प्रधान सचिव, उपायुक्त, सिविल एसडीओ, एसपी, सीएस व डीएस को भी दी गयी है.
क्या कहते हैं एसडीओ
सुबह की ड्यूटी डॉ टीपी सिंह की थी. वो बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित थे. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
डॉ जय ज्योति सामंता
सिविल एसडीओ, देवघर