देवघर. नियमानुसार प्रति 100 सीएफटी बालू का मूल्य 421 रुपया खनन विभाग ने निर्धारित किया है. इस 421 रुपये में मजदूरी दर भी शामिल है. एक ट्रैक्टर में 100 सीएफटी बालू लोड करने की क्षमता निर्धारित है. इसमें मजदूरों को नदियों से बालू की खुदाई कर ट्रैक्टर में लोड करना है. खनन विभाग के 421 रुपये के चालान में मजदूरी दर समाहित है. नदियों के बालू घाटों में चालान तो मजदूरी दर का संवेदकों द्वारा दिया जाता है, लेकिन बालू के उठाव में बड़े-बड़े मशीन (पोकलेन व जेसीबी) का प्रयोग किया जाता है.
जबकि बालू घाटों के आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में मजदूर रहते हैं. मजदूरों को काम करने नहीं दिया जा रहा व मशीन के जरिये बालू का उठाव धड़ल्ले से चल रहा है.
देवघर जिले में अजय नदी के बुढ़ई, पतरो घाट, नोखिल, कसाठी, नवाडीह, चांदडीह, सारवां व रढ़िया के चांदन नदी घाट से पोकलेन व जेसीबी के जरिये ट्रकों व हाइवा में बालू लोड किया जा रहा है.