देवघर : नगर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में विववाहिता के परिजनों ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के गुलजारबाग संथाली मुहल्ला निवासी सावन कुमार, उसके बहनोई सूरज प्रसाद व सूरज प्रसाद की पत्नी को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि उक्त विवाहिता 24 फरवरी की शाम में करीब छह बजे आवश्यक कार्य की बात कह कर घर से बाहर गयी,
जो अब तक वापस नहीं लौटी है. इस बाबत विवाहिता के मामा ने दूसरे दिन थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. खोजबीन के क्रम में परिजनों को पता चला कि आरोपितों द्वारा विवाहिता का अपहरण कर लिया गया है. संदेह है कि आरोपितों द्वारा फिरौती वसूलने या बेचने की नीयत से विवाहिता का अपहरण किया गया है.
वे लोग उसकी हत्या भी करा सकते हैं. आवेदक द्वारा आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए विवाहिता के सकुशल रिहाई कराने की मांग की गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 107/16 भादवि की धारा 363, 366, 364, 372, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.