देवघर : महिला थाने की पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के छाताकुरुम गांव निवासी आरोपित चुन्नू कुमार को मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनवां गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुन्नू अपने मामाघर लखनवां गांव गया है. इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया.
महिला थाने की पुलिस के अनुसार चुन्नू के खिलाफ महिला थाना कांड संख्या 322/15 भादवि की धारा 323, 376, सारठ थाना कांड संख्या 92/15 भादवि की धारा 420, 376, 120 बी व सारठ थाना कांड संख्या 137/15 भादवि की धारा 494, 120बी, 34 दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद महिला थाने की पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.