मधुपुर: कॉलेज रोड स्थित एक चिकित्सक के निजी परिसर में मां ललिता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर बावन बीघा देवघर के तत्वावधान में न्यूरो रोग, हड्डी रोग, स्त्री व प्रसूति रोग से संबंधित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 173 मरीजों का इलाज सेंटर के चिकित्सकों द्वारा किया गया.
बीपीएल परिवार के मरीजों को मुफ्त दवा भी दी गयी. शिविर में न्यूरो सर्जन डा हिमांशु, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा फिरोज जमाली, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा पियूषी शरद द्वारा मरीजों का इलाज किया गया. शिविर में रंजीत सिंह, संजय शर्मा, मनोज, मुन्ना, मंडल, मनोरमा एक्का, रोजीना, सुभाष, निरंजन सिंह आदि मौजूद थे.