14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ महोत्सव: देश के नामचीन कलाकारों का बाबानगरी में होगा जुटान

देवघर : अगले माह 10 से 14 मार्च तक देवघर में बैद्यनाथ महोत्सव आयोजित होगा. महोत्सव में देश के कई नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे. मंगलवार को डीसी अरवा राजकमल ने महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया. केकेएन स्टेडियम में बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन […]

देवघर : अगले माह 10 से 14 मार्च तक देवघर में बैद्यनाथ महोत्सव आयोजित होगा. महोत्सव में देश के कई नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे. मंगलवार को डीसी अरवा राजकमल ने महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया. केकेएन स्टेडियम में बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग व मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सहयोग से होगा. इसके लिए उपसमितियों को महोत्सव का बजट व कलाकारों की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी.
इसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकाराें की सूची तैयार की जायेगी. महोत्सव के लिए स्थानीय कलाकारों का भी चयन होगा, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त की है. बैठक में तय किया गया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बैद्यनाथ महोत्सव के खर्च में कटौती की जायेगी. कार्यक्रम सात दिनों से घटाकर पांच दिन किया गया. चूंकि पर्यटन विभाग इस वर्ष कम राशि का आवंटन करेगी, ऐसी परिस्थिति में मंदिर प्रबंधन बोर्ड के विकास की राशि अधिक खर्च न हो व इसे बचाते हुए महोत्सव के प्रचार-प्रसार में भी कटौती की जायेगी.

डीसी ने बताया कि अगली बैठक में महोत्सव के सभी एजेंडों को फाइनल कर दिया जायेगा. ताकि कलाकारों से समय पर संपर्क साधा जा सके. इस वर्ष बैद्यनाथ महोत्सव स्वच्छ देवघर व स्वच्छ मेला पर केंद्रित होगा. बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता व नगर निगम के सीइओ को व्यवस्था अभी से ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सीइओ एसके पांडेय, एसडीओ एसके गुप्ता, डीपीआरआ बीके झा, नेहरु युवा केंद्र के कुमार विनायक व युधिष्ठिर प्रसाद राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें