11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुल्हिया में हर्षोल्लास से मनाया गया सूर्याहु पर्व

देवघर. मोहनपुर प्रखंड के चुल्हिया गांव में सूर्याहु पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. उसके बाद छाग बलि दी गयी. वहीं शाम में दो हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस संबंध में हेमंत चौधरी ने बताया कि 11 फरवरी को कदुआ भात हुआ. […]

देवघर. मोहनपुर प्रखंड के चुल्हिया गांव में सूर्याहु पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. उसके बाद छाग बलि दी गयी. वहीं शाम में दो हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस संबंध में हेमंत चौधरी ने बताया कि 11 फरवरी को कदुआ भात हुआ. 12 फरवरी को दही-चूड़ा का भोग लगा.

13 को खरना मनाया गया. रविवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य व छाग बलि दी गयी. श्री चौधरी ने बताया कि यह पूजा परदादा चेथरु चौधरी ने लगभग दो सौ साल पहले शुरू की थी.

उस परिपाटी को स्व चौधरी के वंशज आज तक निभा रहे हैं. इसे सफल बनाने में राजेंद्र चौधरी, गणेश चौधरी, कैलाश चौधरी, हेमंत चौधरी, रंजीत चौधरी, श्रवण चौधरी, बोलबम चौधरी, विकास चौधरी, शकुंतला देवी चौधरी, सिंधु देवी चौधरी, साधना कुमारी, प्रेमलता देवी चौधरी, शिखा देवी चौधरी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें