सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त पुलिस पदाधिकारी फिलहाल मंडल कारा में ही काराधीन हैं. इस बिंदु को भी ध्यान में रख कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Advertisement
चंचल कोठारी अपहरण कांड का आरोपित है अमन
देवघर: नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार पंकज उदास पर मंडल कारा में काराधीन बंदी अमन सििद्दकी के लिए बाहर से मोबाइल फेंकने का आरोप है. अमन सिद्दिकी चंचल कोठारी अपहरण मामले में जेल में बंद है. 30 दिसंबर 2012 को बाजला चौक के समीप निवासी कबाड़ी व्यवसायी चंचल कोठारी का अपहरण हुआ था. नगर पुलिस ने […]
देवघर: नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार पंकज उदास पर मंडल कारा में काराधीन बंदी अमन सििद्दकी के लिए बाहर से मोबाइल फेंकने का आरोप है. अमन सिद्दिकी चंचल कोठारी अपहरण मामले में जेल में बंद है. 30 दिसंबर 2012 को बाजला चौक के समीप निवासी कबाड़ी व्यवसायी चंचल कोठारी का अपहरण हुआ था. नगर पुलिस ने पीछा कर बिहार अंतर्गत शेखपुरा के समीप से चंचल को बरामद किया था. वहीं सभी अपहर्ताओं को भी दबोचा था. उसी मामले में अन्य अपहृत आरोपितों के साथ यूपी के गोरखपुर जिलांतर्गत तुर्कमानपुर निवासी अमन सिद्दिकी भी नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा था. अमन के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 479/12 दर्ज है. उसी मामले में फिलहाल वह मंडल कारा के वार्ड नंबर चार में काराधीन है.
पंकज उदास साइबर मामले में गया था जेल
गिरफ्तार सारठ थाना क्षेत्र के चरकमारा निवासी पंकज उदास ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह साइबर कांड में दिसंबर 2015 में जेल गया था. उसी वक्त उसकी दोस्ती अमन सिद्दिकी से हुई थी. वर्तमान में पंकज यहां नंदन पहाड़ के समीप रहता था. अमन द्वारा पैसा दिये जाने के बाद उसने एक मोबाइल उसे दिया था व दूसरी मोबाइल एक लड़की को पहुंचाने संप्रेषण गृह जा रहा था. पुलिस पूरे मामले को ध्यान में रख कर जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिसकर्मी कथित प्रेमिका को देने जा रहा था मोबाइल!
पुलिस को जांच में प्रथम द्रष्टया जानकारी मिली है कि संप्रेषण गृह की जिस लड़की को मोबाइल देने पंकज उदास जा रहा था. वह एक काराधीन पुलिस पदाधिकारी की कथित प्रेमिका है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त पुलिस पदाधिकारी फिलहाल मंडल कारा में ही काराधीन हैं. इस बिंदु को भी ध्यान में रख कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement