देवघर: लंबे अंतराल के बाद वर्ष 2013 बीएसएनएल प्रबंधन के लिए काफी राहत भरा रहा. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेगा लोक अदालत के जरिये बीएसएनएल ने संताल परगना के अपने बकायेदार उपभोक्ताओं से 85 लाख रुपये की बड़ी राशि वसूली की. जो वर्षो से उपभोक्ताओं के पास लंबित थी. इतनी बड़ी राशि का आधा हिस्सा (42 लाख रुपये) देवघर व मधुपुर एक्सचेंज के बकायेदारों से वसूला गया है. यह राशि विभाग के लिए पिछले कई वर्षो की सबसे बड़ी राशि है. इससे बीएसएनएल प्रबंधन को बड़ी राहत मिली है.
अब भी लाखों का बकाया उपभोक्ताओं पर है. मगर इन सैकड़ों बकायेदारों की वजह से सरकारी दूरसंचार सेवा बदहाली की ओर बढ़ रहा था. इसी वजह से पिछले कुछ वर्षो से निगम के निजी हाथों में जाने की चर्चा जोर पकड़ रही थी. इससे पूरे संताल परगना के बीएसएनएल कर्मियों को थोड़ी राहत मिली है. इस बात की पुष्टि देवघर एसडी (ई) फोंस संजय कुमार ने की है.
उपभोक्ताओं के लिए नई स्कीम : एसडीई ने श्री कुमार ने बताया कि निगम ने राज्य के लैंडलाइन उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए बीएसएनएल ने चालू वर्ष में जोहार झारखंड स्कीम चालू किया है. इस स्कीम के तहत वैसे लैंडलाइन उपभोक्ता जिनका ससमय बकाया भुगतान न होने से फोन कट गया था. भुगतान के बाद वे 14 रुपये के रिचार्ज से अपने लैंड लाइन सेवा को पुन: चालू कर सकते हैं.
देवघर के दर्जनों उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया है. इसके अलावा कुछ और भी नई स्कीम आने वाली है. फिलहाल नये साल पर भी कुछ लुभावने ऑफर मिल सकते हैं. चार अलग-अलग क्षेत्रों में थ्री जी सेवा : यूं तो देवघर शहर में दो साल पहले से ही बीएसएनएल की ओर से थ्री जी सेवा शुरू की गयी है. मगर इस वर्ष (दिसंबर) के अंत तक शहर के चार अलग क्षेत्रों वीआइपी चौक, डाबरग्राम, इनर बिलासी व आउटर बिलासी के इलाके के उपभोक्ताओं के लिए थ्री जी सेवा चालू कर दी जायेगी. इससे उपभोक्ता फास्ट इंटरनेट सर्विस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग का भी मजा ले सकते हैं. इसके अलावा बेहतर सेवा के लिए बीटीएस (टावर) की संख्या भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है.