28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामलों को अंजाम तक पहुंचाएंगे

देवघर: शुक्रवार देर शाम नए एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने देवघर पुलिस हाउस में निवर्तमान एसपी सुबोध प्रसाद से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. तीन सालों से बेहतर प्रशासन देकर सुबोध जी ने हमारी जिम्मेवारी बढ़ा दी है. उस काम को आगे […]

देवघर: शुक्रवार देर शाम नए एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने देवघर पुलिस हाउस में निवर्तमान एसपी सुबोध प्रसाद से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

तीन सालों से बेहतर प्रशासन देकर सुबोध जी ने हमारी जिम्मेवारी बढ़ा दी है. उस काम को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि देवघर में यौन शोषण सहित कई मामले उजागर हुए हैं. उसमें से एक रिपोर्ट को देखा है.

उससे कुछ हद तक आइडिया मिला है. जो जिम्मेवारी मुङो सौंपी गयी है, उसे अंतिम स्थिति तक पहुंचाना लक्ष्य होगा. मालूम हो कि रंजीत प्रसाद का विजिलेंस एसपी से देवघर एसपी के रूप में पदस्थापन हुआ है. इस अवसर पर निवर्तमान एसपी सुबोध प्रसाद के अलावे एसडीपीओ प्रमोद कुमार साह, नगर थाना प्रभारी केके साहू, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव धनेश्वर यादव समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

कम्युनिटी पुलिस से कई फायदे
नवपदस्थापित एसपी श्री प्रसाद ने कहा कि कम्युनिटी पुलिस से कई फायदे हुए हैं. पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. बिना जन सहयोग से किसी भी काम को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें