13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसइ कार्यालय में आग से मची अफरा-तफरी

देवघर : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के हॉल में आग लगने से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना बुधवार की दोपहर की है. घटना के वक्त कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में नवचयनित शिक्षक भी मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हॉल में आग की लपटे उठने लगी. आग की जानकारी मिलने के बाद […]

देवघर : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के हॉल में आग लगने से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना बुधवार की दोपहर की है. घटना के वक्त कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में नवचयनित शिक्षक भी मौजूद थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हॉल में आग की लपटे उठने लगी. आग की जानकारी मिलने के बाद कार्यालय के दूसरे कमरे में काम कर रहे कर्मचारियों ने आनन-फानन में आग पर काबू का प्रयास किया. लेकिन, आग की की लपटें तेज होने की वजह से काबू नहीं पा रहे थे. जिला शिक्षा अधीक्षक के चेंबर के समीप लगे फायर इंस्टीग्यूशर पर लोगों की नजर पड़ी.

इसके बाद सिलेंडर को उपयोग में लाया गया. घटना में कंप्यूटर के क्षतिग्रस्त होेने की सूचना है. अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो कमरे शिक्षक नियुक्ति से संबंधित रखे गये हजारों अभ्यर्थियों का फॉर्म जलकर राख हो गया होता. इधर, सूत्रों की माने तो कार्यालय कक्ष में लोगों के प्रवेश पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं है. लोगों का आवागमन बेरोक-टोक होता है. जबिक इस कक्ष में शिक्षक नियुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण फॉर्म रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें