देवघर: कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सेंट्रल प्लाजा में सेवर संस्था की ओर से नमन गुरुदेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एसडीओ सह कार्यक्रम के संरक्षक जय ज्योति सामंता ने कवि गुरु की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद निबंध, क्विज व ऑन द स्पॉट पुरस्कार प्रतियोगिता हुई. साथ ही अतिथि एडवोकेट सुनीता मजूमदार, व्यवसायी संघ के रामनाथ शर्मा, सेंट्रल प्लाजा के पीयूष झा, बी मार्क्स शिक्षण संस्थान के निदेशक सुनील व अनिल कुमार, समाजसेवी सुरेश साह, फन स्ट्रीट कैफे के रंजय कुमार अपने विचार रखे.
निबंध में शिवानी व विशाल प्रथम : कक्षा नौ व 10 के विद्यार्थियों के बीच ‘भारतीय साहित्य व रवींद्रनाथ टैगोर’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें दून पब्लिक स्कूल, सुप्रभा शिक्षा स्थली, जसीडीह पब्लिक स्कूल, दीनबंधु स्कूल, संत माइकल विद्यालय, संत कोलंबस आदि विद्यालयों के 79 छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में हिंदी माध्यम में दीनबंधु स्कूल की शिवानी गुप्ता को प्रथम, सुप्रभा शिक्षा स्थली के परितोष कुमार को द्वितीय व दीनबंधु स्कूल के चेतन राज को तृतीय स्थान मिला.
वहीं अंग्रेजी माध्यम में जसीडीह पब्लिक के विशाल आनंद, दून पब्लिक के शिवम को द्वितीय व बसंत झा को तृतीय स्थान मिला. हिंदी निबंध के मुख्य निर्णायक रामसेवक गुंजन, अंगरेजी निबंध के निर्णायक प्रो ललित देव थे.
क्विज में प्रिंस व नीलेश अव्वल : क्विज में 10 वीं कक्षा व इससे ऊपर की कक्षा के 86 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रिंस व नीलेश को प्रथम, रोहित व जन्मजय को द्वितीय, राहुल व नीतीश को तृतीय तथा विवेक व रोहित को चतुर्थ पुरस्कार मिला.
संचालक व निर्णायक शेखर नाथ झा थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष रौशन मिश्र, कोषाध्यक्ष कार्तिक केसरी, शिवम, गुंजन, मुकेश, अजित, अजित केसरी, विवेक, आलोक, प्रशांत, काजल, सुभाष, नीतेश, आदित्य, कौशिक आदि का प्रमुख योगदान रहा.