देवघर: नगर निगम के अंदर 44 गांवों को न निगम और न ही पंचायत की सुविधा मिल रही है. इससे गांव के लोग अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं. पंचायत में रहता तो इंदिरा आवास, मनरेगा, सिंचाई कूप व अन्य की सुविधा मिलती. इसलिए राज्य सरकार से मांग किये हैं कि 20 दिन के अंदर निगम के 44 गांवों को निगम की सुविधा दे या पंचायत की. इस पर फैसला करें, नहीं तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.
उक्त बातें एक स्थानीय होटल में कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़क व निगम की ओर से मिलनेवाली अन्य सुविधा नहीं मिल रही है. यही नहीं शहरी दर से ग्रामीण लोगों को बिजली बिल भरना पड़ रहा है.
इसे कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए 44 गांवों को शहरी क्षेत्र में मिलनेवाली सुविधा दी जाय. वहीं मनरेगा के बारे में कहा कि इसमें जम कर लूट मची है. कमीशन के बिना कोई काम नहीं हो रहा है. महंगाई के बारे में कहा कि देश उन्नति करेगा तो महंगाई बढ़ेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, जीवन प्रकाश, दुर्लभ मिश्र, विवेक, फैयाज केसर, मुन्ना सिंह चावला, नवीन देव मुमरू, राजेंद्र दास, आलमगीर, सुधीर झा, विनोद झा उपस्थित थे.