Advertisement
धोखे से बदला एटीएम ग्रामीणों ने दो को दबोचा
सारठ : शनिवार को एटीएम कार्ड बदल कर टाटा इंडिका कार से भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा व पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि वाहन में बैठे अन्य दो युवक फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो एटीएम भी बरामद किया है. पकड़े गये […]
सारठ : शनिवार को एटीएम कार्ड बदल कर टाटा इंडिका कार से भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा व पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि वाहन में बैठे अन्य दो युवक फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो एटीएम भी बरामद किया है. पकड़े गये दोनों युवक बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुल गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि डिंडाकोली निवासी नागेश्वर मंडल सारठ सेंट्रल बैंक के एटीएम काउंटर पैसे निकालने पहुंचे थे. काउंटर में पहले से ही दो युवक मौजूद थे. नागेश्वर को देखकर दोनों युवक बगल हो गया. नागेश्वर को पिन डालते युवकों ने देख लिया व कहा कि पैसे हम निकाल देते हैं.
उनसे एटीएम लेकर युवक गलत पिन डालने के तुरंत बाद मौका देखते ही अपने जेब से एटीएम कार्ड निकाल बदल लिया व नागेश्वर को थमा दिया. इसके बाद दोनों युवक निकल गये व बाहर खड़े टाटा इंडिका कार (यूपी-53 एके- 8812) के पास पहुंचे ही थे कि नागेश्वर को एटीएम कार्ड बदले जाने का अहसास हुआ व वह जोर जोर से हल्ला करने लगा.
तब तक दोनों युवक गाड़ी में बैठे अन्य दोनों युवकों के साथ भागने लगे. इसी बीच हो-हला सुन ग्रामीणों ने घेर लिया व इंडिका कार के साथ दो युवकों को दबोच लिया. सूचना पर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने ऋतुराज व संतोष को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं कार में पहले से मौजूद अन्य दो युवक चंदन कुमार सिंह व राहुल कुमार भागने में सफल हो गया. नागेश्वर मंडल की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 22/2016 धारा 467, 468, 471, 420, 406 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
जाली एटीएम का गिरोह है: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों से एटीएम को बदल कर धोखा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पता चल रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement