Advertisement
लाइन लॉस घटाने व ऑनलाइन पेमेंट पर जोर देने का निर्देश
देवघर. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड दुमका के जीएम डी झा ने सोमवार को अंचल कार्यालय देवघर में संताल परगना के कार्यों की समीक्षा की. विभागीय पदाधिकािरयों को रेवेन्यू कलेक्शन पर जोरे देने के साथ ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया. ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत 50 गांवों में लंबित कार्यों […]
देवघर. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड दुमका के जीएम डी झा ने सोमवार को अंचल कार्यालय देवघर में संताल परगना के कार्यों की समीक्षा की. विभागीय पदाधिकािरयों को रेवेन्यू कलेक्शन पर जोरे देने के साथ ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया.
ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत 50 गांवों में लंबित कार्यों को फरवरी मध्य तक पूरा करने एवं लाइन लॉस को कम करने का निर्देश दिया. जीएम ने बताया कि वर्तमान में 30 से 35 फीसदी लाइन लॉस है. पंद्रह फीसदी तक लाइन लॉस ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
पब्लिक के सहयोग से विभाग निर्धारित लक्ष्य को पूरा करेगी. उन्होंने कहा के नये सिस्टम आरएपीडीपी से संताल परगना के पांच टाउन मधुपुर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज एवं पाकुड़ में बिलिंग का काम शुरू किया गया है. जल्द ही संताल परगना के विभिन्न जिलों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली के उपभोग से लेकर चोरी तक की जानकारी रिकॉर्ड होगी. इसलिए स्मार्ट मीटर से बिजली की चोरी करने वाले पकड़े जायेंगे. बैठक में संताल परगना के विभिन्न जिलों के अधीक्षण अभियंता सहित कार्यपालक अभियंता, आइटी सेल के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement