Advertisement
10 लाख की ठगी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के दो युवकों से एक प्राइवेट कंपनी में बतौर फिल्ड ऑफिसर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बाजला चौक के समीप निवासी एक युवक समेत उसके भाई के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दी गयी है. उक्त […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के दो युवकों से एक प्राइवेट कंपनी में बतौर फिल्ड ऑफिसर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बाजला चौक के समीप निवासी एक युवक समेत उसके भाई के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दी गयी है. उक्त शिकायत श्रीकांत रोड निवासी कुणाल किशन चौधरी ने दी है. जिक्र है कि रिटरिट कॉलोनी निवासी दोस्त रोशन कुमार के साथ अपने कचहरी कैंपस स्थित दुकान में था. उसी दौरान आरोपित युवक ने आकर अपने को एक प्राइवेट कंपनी का एरिया मैनेजर बताया और फिल्ड ऑफिसर में नौकरी लगा देने की बात कही. इस एवज में उसने दोनों से पांच-पांच लाख रुपये लेकर एक महीने का वेतन स्वरुप 15-15 हजार रुपये का चेक दिया.
उसके द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया. इसके बाद से ही आरोपित युवक गायब है. दोनों उसके घर पर खाेजने गये तो नहीं मिला. शिकायत में जिक्र है कि आरोपित को उसके भाई ने मिल कर भगा दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement