21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रसेन महाराज जी का रथ पहुंचा बाबाधाम,भव्य स्वागत

-आज जायेगा भागलपुर – देवघर में हुआ भव्य स्वागत देवघर : महाराज अग्रसेन की विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा से रथ देश के विभिन्न प्रांतों का भ्रमण करते हुए भाया धनबाद दिन के पांच बजे देवघर श्रीश्याम कीर्तन मंडल पहुंचा. वहां रथ पर फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया तथा महाराजा […]

-आज जायेगा भागलपुर
– देवघर में हुआ भव्य स्वागत
देवघर : महाराज अग्रसेन की विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा से रथ देश के विभिन्न प्रांतों का भ्रमण करते हुए भाया धनबाद दिन के पांच बजे देवघर श्रीश्याम कीर्तन मंडल पहुंचा. वहां रथ पर फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया तथा महाराजा अग्रसेन की आरती की गयी.
भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस संबंध में जिला महासचिव मारवाड़ी सम्मेलन के शिव कुमार सर्राफ व पवन टमकोरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच अप्रैल 2015 अग्रोहा हरियाणा से रथ निकला है. यह भारत भ्रमण करते हुए देवघर के श्याम कीर्तन मंडल पहुंचा. रथ का उद्देश्य महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है.
सुबह आठ बजे दुम्मा गेट से चांदन, कटोरिया, बांका होते हुए भागलपुर को जायेगी. मौके पर प्रेम अग्रवाल, प्रदीप बाजला, विनोद सुल्तानियां, पवन टमकोरिया, अशोक सर्राफ, शंकर लाल सर्राफ, पंकज पचेरीवाल, प्रमोद छावछरिया, रामोवतार भालोटिया, प्रभु शर्मा, सुनील रुंग्टा, संतोष सुल्तानियां, गोविंद सतनालीवाला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें