पिछले दिसंबर माह में भी जसीडीह रेल परिसर से बुकिंग कर ले गया सूमो गोल्ड धनबाद इलाके से ही लूटने की बात सामने आयी थी. पूर्व में भी देवघर के ऐसे कई चार पहिया गाड़ियों के लूटे जाने का मामला सामने आता रहा है.
Advertisement
देवघर से किराये पर ली गयी इनोवा गाड़ी की धनबाद में लूट
देवघर: एक प्राइवेट कंपनी के निरीक्षण अधिकारी बन कर देवघर से इनोवा गाड़ी को किराये पर लेने के बाद चार-पांच युवकों द्वारा धनबाद ले जाकर लूट लेने का मामला सामने आया है. गाड़ी चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के विराजपुर निवासी प्रकाश यादव को लुटेरों ने धनबाद में ही छोड़ दिया. चालक द्वारा मामले की सूचना […]
देवघर: एक प्राइवेट कंपनी के निरीक्षण अधिकारी बन कर देवघर से इनोवा गाड़ी को किराये पर लेने के बाद चार-पांच युवकों द्वारा धनबाद ले जाकर लूट लेने का मामला सामने आया है. गाड़ी चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के विराजपुर निवासी प्रकाश यादव को लुटेरों ने धनबाद में ही छोड़ दिया. चालक द्वारा मामले की सूचना पाकर इस संबंध में उक्त इनोवा (जेएच 15 जी 8700) गाड़ी के मालिक रघुनाथ रोड झौसागढ़ी निवासी आनंद झा ने रात्रि करीब साढ़े नौ बजे नगर थाने में लिखित शिकायत दी है.
जिक्र है कि उनकी गाड़ी को प्राइवेट कंपनी का निरीक्षण अधिकारी बन कर चार-पांच की संख्या में आये युवकों ने सोमवार को किराये पर लिया था और धनबाद छोड़ देने की बात कही. वहां बिग बाजार धनबाद के समीप पहुंच कर चालक को गाड़ी पर सवार उन युवकों ने समोसा लाने भेजा. इसी बीच गाड़ी लेकर वे सभी भाग गये. गाड़ी मालिक के अनुसार चालक काफी घबराया हुआ है, लगता है कि आरोपितों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया है. यहां नगर थाने ने तो गाड़ी मालिक द्वारा दी गयी सूचना रिसीव करते हुए कहा कि घटनास्थल धनबाद ही है, ऐसे में वे लोग वहीं जाकर मामला दर्ज करायें. स्थानीय पुलिस के अनुसार समाचार लिखे जाने तक गाड़ी मालिक धनबाद के लिये रवाना हो चुके हैं. बताते चलें कि देवघर से किरोय पर ले जाकर गाड़ियों के लूटने का यह कोई नया मामला नहीं है.
पिछले दिसंबर माह में भी जसीडीह रेल परिसर से बुकिंग कर ले गया सूमो गोल्ड धनबाद इलाके से ही लूटने की बात सामने आयी थी. पूर्व में भी देवघर के ऐसे कई चार पहिया गाड़ियों के लूटे जाने का मामला सामने आता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement