देवघर: जिले में पशुओं में फैल रही मुंह पका बीमारी को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग ने अभियान चलाया है. इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा कृष्णा चौधरी ने बताया कि जानवरों में मुंह पका रोग जाड़े के मौसम में फैलता है.
इसमें जानवर के मुंह के अंदर घाव हो जाता है. मुंह से लार निकलता है. हल्का बुखार रहता है. यह जानलेवा बीमारी है. यह रोग शहर की अपेक्षा गांवों में ज्यादा फैल रही है. विभाग की ओर से सभी प्रभारी पशु चिकित्सकों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है. सूचना मिलते ही तुरंत सुई व दवा देने को कहा गया है. विभाग के पास पर्याप्त मात्र में दवा उपलब्ध है.
उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं द्वारा भोजन बंद करते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. प्रारंभिक दौर में तुरंत इलाज करने से ठीक हो जाता है. अन्यथा पशुओं के जान जाने का खतरा रहता है. विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान भी चलाया गया है. कहा : अपने जानवरों को अवश्य टीका लगवायें.