देवघर: सारवां-देवघर मुख्य मार्ग पर कुंडा थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के समीप मंगलवार की अहले सुबह तेज गति से आ रही ऑटो ने बिजली पोल में धक्का मार दिया. घटना में ऑटो पर सवार पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी सफीककुल शेख उर्फ तारणी शेख (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं उसके अन्य दो साथी रमना दादपुर निवासी सन्टू शेख व छेतनी गांव निवासी मुनिरुल शेख भी घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर कुंडा थाने की गश्ती दल घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना में घायल हुए सफीककुल के दो साथियों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि तीनों सारवां से उक्त ऑटो पर सवार होकर अपना गांव लौट रहे थे. उसी दौरान तेजी व लापरवाही से चलाते हुए चालक ने बिजली पोल में धक्का मार दिया. मौके पर बिजली पोल टूट कर गिरा जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद एक साथी के सहयोग से चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.