दो दिवसीय किशोरी स्वास्थ्य मेला शुरू50 से ज्यादा किशोरियों की स्वास्थ्य जांच फोटोः- 1, 2 उद्घाटन करते बीडीओ व बैठी किशोरी प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बालविकास परियोजना कार्यालय के बैनर तले मंगलवार से दो दिवसीय किशोरी स्वास्थ्य मेला शुरू हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ विशाल कुमार, सीडीपीओ कुमारी ऋतु व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि आईसीडीएस द्वारा आयोजित किशोरी स्वास्थ्य मेला एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से 11 से 19 वर्ष की लड़कियों को काफी लाभ होगा. उम्र के इस पड़ाव पर किशोरियों को कई आवश्यक जानकारी दी जानी चाहिए. इस आयु वर्ग की किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. वहीं सीडीपीओ कुमारी ऋतु ने कहा कि जानकारी के अभाव में किशोरी को कई बार काफी परेशानियों को सामना करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के मामले में नुकसान उठाना पड़ता है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण मंडल ने भी वस्तिृत ढंग से जानकारी दी. किशोरी स्वास्थ्य मेला के पहले दिन 50 से ज्यादा किशोरियों का पंजीयन हुआ. शिविर में किशोरियों को आयरन की गोली के साथ-साथ आवश्यकता के अनुसार दवा भी दी गयी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रूपा कुमारी, सीता रानी, निवेदिता नटराज, मिरू मुर्मू, एएनएम अनिता मरांडी, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
?? ?????? ?????? ????????? ???? ????
दो दिवसीय किशोरी स्वास्थ्य मेला शुरू50 से ज्यादा किशोरियों की स्वास्थ्य जांच फोटोः- 1, 2 उद्घाटन करते बीडीओ व बैठी किशोरी प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बालविकास परियोजना कार्यालय के बैनर तले मंगलवार से दो दिवसीय किशोरी स्वास्थ्य मेला शुरू हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ विशाल कुमार, सीडीपीओ कुमारी ऋतु व चिकित्सा पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement