देवघर: वार्षिक कार्य योजना व बजट निर्माण को लेकर डीएसइ कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया.मधुपुर अनुमंडल के सभी बीआरपी,बीपीओ व बीइइओ को एक दिवसीय बजट बनाने का प्रशिक्षण प्रशिक्षक एडीपीओ संजय कापरी,एसीपी अनिल कुमार व एपीओ सतीश मिश्र ने दिया.
एडीपीओ श्री कापरी ने कहा कि सभी विद्यालयों की कार्य योजना व उसे एकीकृत कर संकुल स्तर का योजना उसके बाद प्रखंड स्तर की योजना के बजट का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर 30 नवंबर, संकुल स्तर तक चार दिसंबर तथा प्रखंड स्तर तक 14 दिसंबर तक बजट बनाने का कार्य पूरा करना है.