14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ????? ??? ????? ???? ?? ????? ??? ???? ??????????

बाबा मंदिर परिसर में सुंदर कांड का वर्णन सुन भक्त मंत्रमुग्ध फोटो सुभाष के फोल्डर में -इंद्र नारायण के नेतृत्व में बाबा का हुआ रुद्राभिषेक-आचार्य ब्रह्माशंकर सहित 11 वैदिकों ने की पूजा-अर्चना-शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक चला कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरधर्म यात्रा महासंघ, दिल्ली कांवर संघ व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संयुक्त तत्वावधान में […]

बाबा मंदिर परिसर में सुंदर कांड का वर्णन सुन भक्त मंत्रमुग्ध फोटो सुभाष के फोल्डर में -इंद्र नारायण के नेतृत्व में बाबा का हुआ रुद्राभिषेक-आचार्य ब्रह्माशंकर सहित 11 वैदिकों ने की पूजा-अर्चना-शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक चला कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरधर्म यात्रा महासंघ, दिल्ली कांवर संघ व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संयुक्त तत्वावधान में बाबा मंदिर परिसर में शाम छह बजे सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध रामायणी अजय याज्ञिक ने सुंदर कांड को सुंदर रूप से प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिये. उन्होंने कहा कि रामायण में वैसे तो सात कांड का वर्णन मिलता है. सभी में भगवान राम की टीम का सुंदर रूप से वर्णन किया गया है. लेकिन सुंदर कांड तो सचमुच सुंदर ही है. इसमें हनुमान की भगवान राम के प्रति गुरुभक्ति, हनुमान का समुद्र लांघ कर लंका जाना, सीता से अशोक वाटिका में मिलना, विभीषण का राम प्रेम आदि कई चीजों का वर्णन मिलता है. उन्होंने पूरे सुंदर कांड को संगीतमय प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले दिन के 11:30 बजे बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. यह दिन के दो बजे तक चला. इसमें धर्म यात्रा महासंघ के इंद्र नारायण के नेतृत्व में जनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर राज राजेश्वरी की उपस्थिति में आचार्य ब्रह्माशंकर झा सहित 11 वैदिकों ने बाबा का रुद्राभिषेक पूजा की. इसमें बांसुरी पर तरुण कुमार, ढोलक पर विश्वंभर झा, पैड पर चुनीलाल व तबला पर योगेश ने संगत किया. इसे सफल बनाने में धर्म यात्रा संघ के प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, इंद्र नारायण पुरोहितवार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें