प्रमुख-उपप्रमुख के लिए लॉबिंग तेज कई प्रतिनिधि ठोक रहे दावेदारी प्रतिनिधि, पालोजोरी मतगणना की समाप्ति के बाद अब पालोजोरी प्रखंड में पमुख व उपप्रमुख पद के लिए लॉबिंग तेज हो गई है. पालाजोरी प्रखंड का प्रमुख पद एसटी अन्य के लिए आरक्षित है. जबकि उपप्रमुख का पद आरक्षण के दायरे से मुक्त हैं. इन दोनों पदोें के लिए दावेदरों ने समर्थन जुटाने की कवायद तेज कर दी है. पालोजोरी प्रखंड में कुल 32 पंचायत समिति सदस्य हैं. इन्ही 32 में से प्रमुख व उपप्रमुख चुना जाना है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में पूर्व प्रमुख मलोनी मुर्मू व पूर्व उपप्रमुख सावित्री देवी पंचायत समिति सदस्य पद का चुुनाव हार जाने के कारण अब इस दौड़ से बाहर हो गई है. वहीं यहां पूरी तरह से नया चेहरा प्रमुख व उपप्रमुख के रूप में चुने जाएंगे. प्रमुख पद के संभावित दावेदारों में अब तक भुरकुंडी पंचायत समिति सदस्य सीताराम टुडू, कुंजबोना पंचायत समिति सदस्य सुभाषिणी मरांडी के साथ-साथ धावा पंचायत समिति सदस्य शंकर टुडू के नाम सामने आ रहे हैं. उपप्रमुख के दौड़ में अब तक पालोजोरी के सुशील साधु, सगराजोर के हैदर अली, पथरघटिया के एमरान अंसारी, पालोजोरी के ही अर्जून गोरांय के नाम उभर कर सामने आ रहे हैं. प्रमुख व उपप्रमुख पद के दावेदार लगातार अन्य निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों से संपर्क कर अंदर ही अंदर समर्थन जुटाने की जुगाड़ भिड़ाने लगे हैं. जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर तक सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के साथ-साथ प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया का चुनाव करा लिया जाना है. उपमुखिया बनने के लिए भी वार्ड सदस्यों द्वारा अपने-अपने पंचायतों में लॉबिंग की जा रही है. लोेगों का क्या है कहना- 1 मुरली मोदी- पालोजोरी प्रखंड में प्रमुख व उपप्रमुख के पद पर ऐसे लोगों को आना चाहिए जो जनसमस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से कर सके 2 ब्रज किशोर पंडित- प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति एक मिनी विधानसभा के तौर पर काम करती है. प्रखंड स्तर पर यह सबसे बड़ा सदन होता है. ऐसे में प्रमुख व उपप्रमुख शिक्षित व स्वयं से निर्णय लेने की क्षमता वाला हो. ताकि सभी लोगों को एक साथ लेकर विकास की गति को रफ्तार देने वाला हो. 3 किशुन साह- प्रमुख का पद प्रखंड स्तर पर सबसे बढ़ा होता है. प्रखंड स्तर पर विकास की योजनाओं का चयन व उसका क्रियान्वयन का जिम्मा भी प्रमुख पर ही होता है. ऐसे में मजबूत निर्णय क्षमता वाला व्यक्ति का प्रमुख होना जरूरी है. 4 नकुल पोद्दार- सरकारी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास योजनाओं को गति देने वाला व्यक्ति ही प्रमुख पद को सुशोभित करे यह जरूरी है. पालोजोरी के 25 में से 18 पंचायतों में नये चेहरे संभालेंगे मुखिया का पद सात मुखिया ही बचा पाए अपनी सीटतीन पंचायतों में पूर्व मुखिया के परिवार से ही बने मुखिया प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी प्रखंड के 25 ग्राम पंचायतों में से इस बार 18 ग्राम पंचायत के मुखिया नये लोग निर्वाचित हुए हैं. वहीं मात्र सात मुखिया ही ऐसे हैं जिन्हें लगातार दूसरी बार जीत दर्ज पंचायत का कमान अपने पास रखा है. 18 में से कुंजबोना, सगराजोर व सिमलगढ़ा पंचायत से पूर्व मुखिया के परिजन ही मुखिया का चुनाव जीते हैं. कुंजबोना से पूर्व मुखिया मोहन सोरेन की पत्नी प्रोमिला टुडू सगराजोर से मरहुम मुखिया रियासत अंसारी की पुत्रवधु साजदा रूकसार, जबकि सिमलगढ़ा से पूर्व मुखिया नरसिंह मुर्मू की पुत्रवधु मनीषा टुडू मुखिया बनी है. कुंजबोना व सिमलगढ़ा पंचायत पूर्व में एसटी अन्य के लिए आरक्षित था, लेकिन इस बार आरक्षण के प्रारूप में परिवर्तन होने के कारण यहां एेसी स्थिति सामने आई. जबकि सगराजोर पंचायत में भी मुखिया का पद महिला के लिए आरक्षित किए जाने के कारण यहां से मरहूम मुखिया रियासत अंसारी की पुत्रवधु साजदा रूकसार मुखिया बनी है. पंचायतों से दिखेंगे पुराने चेहरे- पालोजोरी सदर पंचायत से जहीरन बीबी, महुआडाबर से मुनू चौड़े, धावा से मोहम्मद इंताज, पहरूडीह से शाहिदा खातून, जीवनाबांध उमेश यादव, बरजोरी से सुनिता देवी व कसरायडीह से देवेन्द्र मुर्मू को एक बार फिर से जनता ने चुन कर पंचायत का कमान सौंपा है. इन पंचायत से नये लोग जीत कर आए हैं पालोजोरी के 18 ग्राम पंचायतों में इस बार नया मुखिया जीत कर आई है. इन पंचायतों में कचुवासोली से पिंकी कुमारी, दुधानी से रकिबा बीबी, कुंजबोना से प्रोमिला टुडू, बंसबुटिया से दाउद आलम, भुरकुंडी से रंजीत कुमार बास्की, सगराजोर से साजदा रूकसार, बांधडीह से संतरी हेंब्रम, मटियार से सकिना खातून, बसहा से सरीता देवी, पहरूडीह से जमेला बीबी, बिराजपुर से संतोरी मरांडी, कांकी से गुलमोहम्मद, रघुवाडीह से अबुल हसन, खागा से गुपीन रजवार, जमुवा से रेखा कुमारी, कुंजोड़ा से अनुराग आनंद, सिमलगढ़ा मनीषा टुडू व बगदाहा से बीणाबाला देवी नये चेहरे के रूप में मुखिया का चुनाव जीती हैै.
BREAKING NEWS
??????-???????? ?? ??? ?????? ???
प्रमुख-उपप्रमुख के लिए लॉबिंग तेज कई प्रतिनिधि ठोक रहे दावेदारी प्रतिनिधि, पालोजोरी मतगणना की समाप्ति के बाद अब पालोजोरी प्रखंड में पमुख व उपप्रमुख पद के लिए लॉबिंग तेज हो गई है. पालाजोरी प्रखंड का प्रमुख पद एसटी अन्य के लिए आरक्षित है. जबकि उपप्रमुख का पद आरक्षण के दायरे से मुक्त हैं. इन दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement