देवघर: सत्संग-भिरखीबाद रोड स्थित डढ़वा पुल की मरम्मत समेत संवेदक पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोहिया कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक अनिरुद्ध आजाद का अनशन बुधवार को तीन बजे स्थगित हो गया.
श्री आजाद सुबह से अनशन पर बैठे थे. इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ प्यारेलाल व पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की टीम अनशन स्थल पर पहुंची. पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर पुल की मरम्मत शुरू हो जायेगी. जबकि पुल को नये सिरे से बनाये जाने के लिए दो माह का समय लिया गया.
इसके लिए पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को प्रस्ताव भेज दिया गया है. प्रस्ताव की छाया प्रति अनिरुद्ध आजाद को सौंपी गयी. जब नये सिरे से पुल बनेगा तो चित्तालोढ़िया होते हुए डढ़वा नदी का पुल के लिए यह रास्ता चालू कर दिया जायेगा. अन्य मांगों में पुल निर्माण करने वाले संवेदक व अभियंता पर कार्रवाई तथा राशि वसूली समेत अजय नदी से रोहिणी तक सड़क निर्माण की जांच के लिए टीम गठन हेतु उच्चधिकारी को प्रतिवेदन भेजने का आश्ववासन दिया. इसके बाद अनशन स्थगित कर दिया गया.