11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???? ??? ?????? ?? ?????? ?????????

नगर थाने में मारपीट की काउंटर प्राथमिकी-गुंजन द्वारा दर्ज कराये मामले में अखिल सरेवार समेत उदय सरेवार, रघु सरेवार, सागर सरेवार, जीतू सरेवार को बनाया गया है आरोपित-दूसरे पक्ष के सागर कुमार ने दर्ज करायी प्राथमिकी, गुंजन समेत उसकी नानी व मौसी को बनाया है आरोपित- दोनों मामलों के अनुसंधान में जुटी पुलिस संवाददाता, देवघरशिवगंगा […]

नगर थाने में मारपीट की काउंटर प्राथमिकी-गुंजन द्वारा दर्ज कराये मामले में अखिल सरेवार समेत उदय सरेवार, रघु सरेवार, सागर सरेवार, जीतू सरेवार को बनाया गया है आरोपित-दूसरे पक्ष के सागर कुमार ने दर्ज करायी प्राथमिकी, गुंजन समेत उसकी नानी व मौसी को बनाया है आरोपित- दोनों मामलों के अनुसंधान में जुटी पुलिस संवाददाता, देवघरशिवगंगा लेन में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाने में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के गुंजन कुमार झा द्वारा एकराय होकर गाली-गलौज कर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में अखिल सरेवार समेत उदय सरेवार, रघु सरेवार, सागर सरेवार, जीतू सरेवार को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपितों ने पथराव कर बांस से मारपीट की. वहीं छत व बरामदे पर शीशा व कचरा फेंक दिया. इस दौरान नानी व मौसी बचाने आयी तो उनलोगों के साथ भी मारपीट की गयी. यह भी आरोप है कि लगातार गाली-गलौज कर वे लोग डराते हैं. कहीं चले जाने पर नानी समेत मां व मौसी को आरोपितों द्वारा गाली-गलौज किया जाता है. इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 1079/15 भादवि की धारा 341, 323, 324, 504, 506, 337, 341 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. उधर, दूसरे पक्ष के सागर कुमार सरेवार द्वारा नगर थाना कांड संख्या 1081/15 भादवि की धारा 341, 323, 448, 504, 337, 506, 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामले में पहले पक्ष के गुंजन झा सहित उसकी नानी व मौसी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 16 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे जब वह मुंह धो रहा था तो गुंजन ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. मना करने पर मारपीट करते हुए उसने कमर में रखा रुपया निकाल लिया. यह देख घर के लोग बचाने आये तो उनलोगों को पत्थर से मार कर घायल कर दिया. यह भी आरोप लगाया है कि मकान को अपने नाम करने की बात करते हुए बच्चे को उठाने की धमकी दी. वह अपराधिक प्रवृत्ति का है. पूर्व में छत पर लगे पंडाल में उसने आग लगा दिया था. बराबर वह मौसी व नानी के सहयोग से उनलोगों को परेशान कर रहा है. नगर पुलिस दोनों पक्षों के मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें