शहर के प्रमुख हिस्सों में कूड़ा-कचरा का उठाव नहीं हुआ. प्रदर्शन के बाद भी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो सफाई कर्मचारियों ने पांच जनवरी के बाद बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में सफाई कर्मियों की सेवापुस्तिका काे अद्यतन किया जाये, वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों को नियमित किया जाये, बाहरी लोगों को साफ-सफाई के कार्यों से हटाया जाये, दैनिक मजदूरों के वेतन से इपीएफ काटा जाये एवं खाता में राशि जमा कराया जाये. दुर्घटना में मारे गये लोगों की लाश ठिकाने लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी दी जाये.
निगम क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की संख्या चार सौ किया जाये, कचरा फेंकने के लिए स्थायी जगह का प्रबंध किया जाये, सफाई कर्मचारियों को साबुन, झाड़ू, दस्ताना आदि उपलब्ध कराया जाये, नगर निगम के कर्मचारियों को सालाना पोशाक उपलब्ध कराया जाये, श्रावणी मेले में रविवार को कराये गये कार्यों के एवज में जल्द भुगतान किया जाये, हड़ताल अवधि का वेतन राशि का जल्द भुगतान किया जाये आदि शामिल है. नगर निगम कर्मचारी संघ देवघर के अध्यक्ष कारू मंडल ने भी मांगों को सही करार दिया है. उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों का आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. इससे पहले मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने डीपो से विशाल जुलूस निकाल कर विरोध के साथ-साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था.