देवघर: पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (पीटीआइ) में पिछले दिनों भरभरा कर गिरा चुका 11 फिट शंप को आनन-फानन में तैयार किया जा रहा है. जबकि इसके निर्माण पर डीपीइआरओ इंदु गुप्ता ने रोक लगा दी है.
डीपीइआरओ ने इस मामले में जिला परिषद के अभियंता से जांच रिपोर्ट मांगा है कि किसी परिस्थिति नव निर्मित शंप गिर गया है. इसमें कहीं घटिया सामग्री का प्रयोग तो नहीं हुआ है.
लेकिन डीपीइआरओ को सोमवार तक अभियंता द्वारा कोई जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी थी, बावजूद ठेकेदारों द्वारा मामले में लीपापोती के लिए धड़ल्ले से शंप तैयार किया जा रहा है. लगभग 2.19 लाख की लागत से यह शंप श्रवणी मेले में तैयार किया गया था. इससे वाटर सप्लाइ पीटीआइ के क्वार्टर में होती थी.