राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर मीडिया वर्कशॉप का आयोजन, मुख्य अतिथि ने कहा खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्य संप्रभुता जरूरी फोटो हैपंचायत चुनाव में चुने गये प्रतिनिधियों के साथ जल्द होगा संवादसंवाददाता, देवघर शहर के एक होटल के सभागार में स्वयंसेवी संस्था चेतना विकास व अॉक्सफेम इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2011 पर मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम भाई ने कहा कि अपने देश में जो कानून बना है उससे हमें एक आधार मिला है. बस उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. पूरी दुनिया में खाने पर नियंत्रण की कोशिशें चल रही है. इस पर एनजीअो, मीडिया व जनप्रतनिधियों को आपस में संवाद बढ़ाना जरूरी है. उम्मीद है जल्द इस पर सार्थक विचार किया जा सकेगा. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित कानूनी पहलुअों के विषय पर सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम के प्रतिनिधि धीरज कुमार ने विस्तृत व्याख्यान दिया. इनके अलावा सतीश कर्ण, सुशीला सिन्हा, मनोज कुमार, उमेश यादव सहित स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे. इससे पूर्व चेतना विकास के पदाधिकारी कुमार रंजन ने विषय प्रवेश कराया तथा संचालन संस्था के पंचम दास ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में जिले के पत्रकार उपस्थित थे.———————-अतिथियों ने कहाखाद्य सुरक्षा अधिनियम से ज्यादा खाद्य संप्रभुता पर चर्चा होनी चाहिये. ऐसे में किसानों की संप्रभुता पर बात न करना उनको भूलाने जैसा होगा. अपने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सरकारों द्वारा किसानों की संप्रभुता को भूलाने का प्रयास चल रहा है. जबकि अनाज उत्पादन का ट्रेंड बदल रहा है. आंध्रप्रदेश में आज मोटे अनाज(मिलिट्स) का प्रयोग हो रहा है. जिसे पहले नकारा जाता था. – घनश्याम, सामाजिक कार्यकर्ता ————————–किसानों के लिए सभी काम कर रहे हैं, मगर जब गांव जाते हैं तो वहां असली हकीकत सामने आती है. सरकार जो भी ग्रामीणों के लिए भेजती है, उसमें एक तिहाई हिस्सा आज भी गांव तक नहीं पहुंचता है. समय आ गया है एक-दूसरे के साथ मिल कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काम करें. जल्द ही इस दिशा में बेहतर पहल होगी. – कुमार रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता. ———————-कानून के क्रियान्वयन के लिए सामाजिक दायित्व व आपसी तारतम्यता जरूरी है. इसके लिए इस कानून से जुड़े सक्सेस स्टोरी के साथ छूटे हुए लोगों के समाचार भी प्रमुखता से छापनी चाहिये. वंचित समुदाय के लोगों को जोड़ने में विश्वास रखना चाहिये.- सतीश कर्ण, सामाजिक कार्यकर्ता—————————- मीडिया व सिविल सोसायटी को आपसी तारतम्यता बिठाकर अभियान चलाया जाना चाहिये. आज की इस कार्यशाला में एनजीअो द्वारा 50 गांवों को गोद लेने व जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद की योजना बनायी जा रही है. जो भविष्य में काफी सार्थक परिणाम दे सकता है. – धीरज कुमार, सुप्रीम कोर्ट के सलाहाकार बलराम के प्रतिनिधि
BREAKING NEWS
????? ??????? ?? ??? ????? ????????? ?????
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर मीडिया वर्कशॉप का आयोजन, मुख्य अतिथि ने कहा खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्य संप्रभुता जरूरी फोटो हैपंचायत चुनाव में चुने गये प्रतिनिधियों के साथ जल्द होगा संवादसंवाददाता, देवघर शहर के एक होटल के सभागार में स्वयंसेवी संस्था चेतना विकास व अॉक्सफेम इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2011 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement