बीपीएम ने प्रेरकों के साथ की बैठकलोक शिक्षा केंद्र के सुचारू संचालन का निर्देश फोटो: प्ररेाकों के साथ बैठक करते बीपीएम सारठ बाजार. बीपीएम मोहन महरा ने लोक शिक्षा केंद्र में प्रेरकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. प्रेरकों ने अपनी समस्या गिनाते हुए कहा कि केंद्र संचालन के लिए राशि नहीं देने के कारण केंद्र संचालन में परेशानी होती है. प्रेरकों ने कहा कि निर्देश के आलोक में ग्रामीणों व नवसाक्षरों का खाता प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना व जन-धन योजना के तहत खोला गया. लेकिन अभी तक बैंक द्वारा पासबुक नहीं दिया गया है. बीपीएम ने सभी प्रेरकों को निर्देश दिया कि 12 दिसंबर तक खोले गये खाते का रिपोर्ट प्रखंड साक्षरता कार्यालय में जमा करें. बैठक में लोक शिक्षा केंद्र का संचालन व लोक शिक्षा केंद्रों में संचालित पुस्तकालय को नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. कहा कि पुस्तकालय के संचालन करने से ग्रामीण लोक शिक्षा केंद्रों के प्रति रुचि बढ़ेगी. प्रथम शैक्षणिक संस्था के पंकज पाण्डेय व कुंबज चौधरी ने एनजीओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. मौके पर प्ररेक मायावती ग्रेसी टूडू, इंदू कुमारी वर्मा, गंगाधर मंडल, राजीव सिंह, ष्यामा चरण राय, आषा देवी, बालानंद झा, स्नेहा देवी, सुमन सिंह, सुबल चंद्र झा, रिंकी देवी, डेजी कुमारी, कविता कुमारी, शेख रूबीना, सुभाष वर्मा, मंटु सिंह, श्वेता कुमारी आदि थे.
??? ?????? ?????? ?? ?????? ?????? ?? ???????
बीपीएम ने प्रेरकों के साथ की बैठकलोक शिक्षा केंद्र के सुचारू संचालन का निर्देश फोटो: प्ररेाकों के साथ बैठक करते बीपीएम सारठ बाजार. बीपीएम मोहन महरा ने लोक शिक्षा केंद्र में प्रेरकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. प्रेरकों ने अपनी समस्या गिनाते हुए कहा कि केंद्र संचालन के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement