खरीफ फसल में नुकसान की भरपाई रबी फसल में करने की थी तैयारी बीज के लिए पैक्सों का चक्कर काट रहे किसानफोटो : बीज नहीं मिलने पर विरोध करते किसानसारठ बाजार. धान का कटोरा कहे जाने वाले सारठ क्षेत्र में औसत से कम वर्षा होने के कारण यहां के किसानों की हालत-खस्ता थी ही लेकिन रबी फसल के लिए भी बीज आदि मुहैया नहीं होने पर किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. खरीफ फसल की उपज उम्मीद के अनुरूप नहीं होने के कारण कई किसान परिवारों का भरण–पोषण के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं. रबी फसल में किसानों ने सोचा था कि सरकार द्वारा किसानों के लिए अनुदानित मूल्य में बीज, डीजल आदि उपलब्ध कराया जायेगा. सरकार द्वारा इसकी घोषणा भी की जा चुकी है. लेकिन, प्रखंड क्षेत्र के किसानों को इस वर्ष भी अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए पैक्सों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. किसानों का आरोप है कि पैक्सों में उपलब्ध बीज वास्तविक किसानों को न देकर बिचौलियों के हाथों बेचा जा रहा है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह देवली गांव निवासी कृष्ण मुरारी राय, गोपीबांध के अशोक लाल, छर्रा गांव के किसान बिनोद कुमार सिंह, हेठडीह के मुकेश कुमार, मनोज सिंह, महापुर के हृदय सिंह, मादीबांध के संजय झा, अरूण झा, बगडबरा के नूर मोहम्मद, सारठ के निसार अंसारी आदि ने जिला कृषि पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर बीज उपलब्ध कराने की मांग की है. कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारीजिला कृषि पदाधिकारी एस एन सरस्वती ने बताया कि बड़जोरी पैक्स को 400 क्विंटल व सारठ में दिलीप मंडल के बीज दुकान में 150 क्विंटल एनएससी द्वारा बीज उपलब्ध कराया गया है. किसानों काे पहचान पत्र लेकर पैक्स को 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण करना है. वितरण की निगरानी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व पैक्स अध्यक्ष को दी गयी है. शिकायत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
??? ?? ??? ??????? ?? ????? ??? ??? ?????
खरीफ फसल में नुकसान की भरपाई रबी फसल में करने की थी तैयारी बीज के लिए पैक्सों का चक्कर काट रहे किसानफोटो : बीज नहीं मिलने पर विरोध करते किसानसारठ बाजार. धान का कटोरा कहे जाने वाले सारठ क्षेत्र में औसत से कम वर्षा होने के कारण यहां के किसानों की हालत-खस्ता थी ही लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement