21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को धमका रहे हैं पूर्व अभियंता

वर्तमान अभियंता ने डीसी से की शिकायत, कहा देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधीन पीडब्ल्यूडी के देवघर प्रमंडल में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. पूर्व कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह व वर्तमान कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह के पदस्थापना की कलह में अभियंता कक्ष व रोकड़ शाखा का ताला 16 दिनों बाद […]

वर्तमान अभियंता ने डीसी से की शिकायत, कहा

देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधीन पीडब्ल्यूडी के देवघर प्रमंडल में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. पूर्व कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह व वर्तमान कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह के पदस्थापना की कलह में अभियंता कक्ष व रोकड़ शाखा का ताला 16 दिनों बाद भी नहीं खुला.

उमेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को भी सहायक अभियंता के कार्यालय में बैठकर कार्य निबटाये. इधर, श्री सिंह ने डीसी राहुल पुरवार को पत्र सौंप कर पूर्व कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह की शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि जयप्रकाश सिंह जान-बूझ कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से पांच नवंबर से ही ताला बंद कर दिया है.

उमेश्वर प्रासाद सिंह का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा बात नहीं मानने पर जयप्रकाश सिंह तरह-तरह का परिणाम भुगतने की धमकी कर्मचारियों को दे रहे हैं.

उमेश्वर प्रसाद सिंह के अनुसार कर्मचारियों ने उन्हें बताया है कि जयप्रकाश कार्य करने से मना कर रहे हैं तथा वर्तमान कार्यपालक अभियंता का सहयोग नहीं करने का दबाव बना रहे हैं. रोकड़ कक्ष का ताला नहीं खुलने से महत्वपूर्ण कार्यो के अभिलेखों का निष्पादन बाधित है. उन्होंने डीसी से दंडाधिकारी की मौजूदगी में ताला खुलवाने का आग्रह किया है, इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें