महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ वामपंथियों की सभा
सारठ बाजार : बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को वामपंथियों ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने यूपीए व एनडीए को झांसे में नहीं आने की अपील लोगों से किया.
सभा को संबोधित करते हुए जिप सदस्य सह सीपीआइएम नेता विजय कोल ने कहा कि यूपीए व एनडीए की लूट-खसोट नीति के कारण महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक ओर जनता भूखे पेट सो रही है और सरकार स्थापना पखवारा मना रही है. पार्टी नेता पशुपति कोल ने कहा कि 13 वर्षो में राज्य का विकास नहीं विनाश हुआ है. जनप्रतिनिधि सत्तासीन बने रहने के लिए राज्य को लूट रहे हैं.
जिप सदस्य सह सीपीआइएम नेता छाया कोल, वामपंथी नेता प्रवीण सबा, सियाराम सिंह, नवलकिशोर सिंह, सोयेब हसन आदि ने भी ढुलमुल किसान नीति, लाल कार्ड, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, इंदिरा आवास, अन्नपूर्णा आदि योजनाओं के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार को भी समान रूप से जिम्मेवार ठहराया. लोगों को वाम फ्रंट तीसरा विकल्प को मजबूत करने की अपील की. सभा संचालन सीपीआइएम के जिला सदस्य सोएब हसन ने की. मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे.