Advertisement
गुलालडीह में जामताड़ा नप अध्यक्ष व पुलिस में नोक-झोंक
देवघर : पालोजोरी प्रखंड में मतदान के दौरान गुलालडीह बूथ सुबह से ही चर्चा में रहा. गुलालडीह बूथ में सुबह करीब आठ बजे वोट देने के विवाद में मतदान केंद्र के बाहर पुलिस व पब्लिक के बीच थोड़ी नोक-झोंक हो गयी. गुलालडीह बूथ में सुबह कुछ महिलाएं वोट देने पहुंची थी, उक्त महिलाओं का वोटर […]
देवघर : पालोजोरी प्रखंड में मतदान के दौरान गुलालडीह बूथ सुबह से ही चर्चा में रहा. गुलालडीह बूथ में सुबह करीब आठ बजे वोट देने के विवाद में मतदान केंद्र के बाहर पुलिस व पब्लिक के बीच थोड़ी नोक-झोंक हो गयी.
गुलालडीह बूथ में सुबह कुछ महिलाएं वोट देने पहुंची थी, उक्त महिलाओं का वोटर लिस्ट में नाम तो था लेकिन उनके पास वोटर कार्ड नहीं था. इस कारण से उक्त महिलाओं से आइडी कार्ड मांगते हुए मतदान के लिए रोका जा रहा था.
इसकी सूचना मिलने पर जामताड़ा के नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल वहां पहुंच गये. बीरेंद्र मंडल ने पुलिस कर्मी व मतदानकर्मियों से पोलिंग एजेंट की पहचान पर उक्त महिलाओं को वोट देने की बात कर रहे थे. इस पर पुलिस कर्मी व मतदान कर्मी तैयार नहीं हुए और बात बढ़ गयी. स्थिति हंगामे की हो गयी थी. मामला बिगड़ते देख जोनल मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टी को बुलाया गया, इस बीच बीरेंद्र मंडल निकल गये.
बाद में पुलिस कर्मियों ने मतदान केंद्र के बाहर भीड़ को खदेड़ दिया. बताया जाता है कि गुलालडीह में बीरेंद्र मंडल के रिश्तेदार मुखिया पद का चुनाव लड़ रहे हैं.
तेलंगा बूथ पर समर्थकों के बीच तनातनी
देवघर. पालोजोरी प्रखंड के तेलंगा सभा भवन बूथ संख्या 226 पर दोपहर लगभग 1.15 बजे वोटरों की कतार लग गयी. इसी बीच दो प्रत्याशियों के समर्थक वोटिंग के दौरान फरजीवाड़ा किये जाने के मामले में एक-दूसरे से बहस करने लगे. बात ज्यादा नहीं बिगड़े इसे ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को बूथ से हटाकर मुख्य सड़क तक खदेड़ दिया. मगर वोटरों को अपनी अोर टर्नअप करने के चक्कर में आपसी तनातनी बनी रही.
मुखिया प्रत्याशी का वाहन जब्त
देवघर. सारठ प्रखंड अंतर्गत झिलुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मीना देवी का वाहन (जेएच-04इ/8263) जब्त कर लिया गया. इस संबंध में दंडाधिकारी बच्चू प्रसाद रजक ने बताया कि भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि बिना परमिशन के एक मुखिया प्रत्याशी के वाहन से वोटरों को ढोया जा रहा है. इस बात की जांच करने पर मामला सत्य पाया गया. इसके बाद वाहन जब्त कर लिया गया. मौके पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़ा कल्होड़िया स्थित बूथ संख्या पांच में पुलिस कर्मी रंजीत, राकेश समेत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement