Advertisement
गिरफ्तार युवकों में एक इंजीनियरिंग का छात्र
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदमा व जामताड़ा के बीच आये दिन चोरी हो रहे पैडल क्लिप मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने छापेमारी कर पकड़े गये चारों युवकों के पास से दो हथौडा, 51 पैडल क्लिप, चार हाईटेक मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया है. मोबाइल व बाइक इन चारो युवकों के […]
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदमा व जामताड़ा के बीच आये दिन चोरी हो रहे पैडल क्लिप मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने छापेमारी कर पकड़े गये चारों युवकों के पास से दो हथौडा, 51 पैडल क्लिप, चार हाईटेक मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया है. मोबाइल व बाइक इन चारो युवकों के थे.
आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम ने कहा कि चारों युवकों को बोदमा के पास रेलवे पटरी के निकट से पकड़ा गया है. यही लोग घटना को अंजाम दे रहे थे. हालांकि गिरोह का सरगना आरपीएफ के हत्थे नहीं चढ़ा. घटना में संलिप्त चार-पांच अन्य फरार बताये जाते हैं.
पकड़े गये युवकों में एक शोभन दास जामताड़ा थाना अंतर्गत भरचंडी का है. जबकि गोविंदो दास बोदमा का है. मुकेश पाल जामताड़ा बाजार दुर्गा मंदिर रोड निवासी है. जबकि चौथा आरोपी राकेश दत्ता आसनसोल के बर्नपुर अंतर्गत शामबांध मोहल्ला निवासी है. चारों युवक की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है. शोभन दास जीएनआईटी कॉलेज आसनसोल में इंजीनियरिंग डिप्लोमा तृतीय वर्ष का छात्र है. जबकि गोंविदो जामताड़ा कॉलेज में इंटर का छात्र है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे रूपये की लालच में पिछले तीन-चार दिनों से इस काम में निगरानी करते थे. मुख्य आरोपी का नाम धनु महतो व सरोज कुमार है. जिसका पता उन लोगों को नहीं मालुूम है. मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पी पंचम ने कहा कि चारों को रिमांड में लेकर पूछताछ किया जाएगा. मौके पर एसआई जेपी यादव, पी जानी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement