11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1,05,562 मतदाता 27 पंचायतों में डालेंगे मत

सारठ बाजार. आज सारठ प्रखंड के 1 लाख 5 हजार 562 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत की सरकार चुनने के लिए मुहर लगायेंगे. इस बार सारठ प्रखंड के 55 हजार 216 पुरुष व 50 हजार 346 महिला मतदाता शामिल हैं. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर तीन पंचायत में एक […]

सारठ बाजार. आज सारठ प्रखंड के 1 लाख 5 हजार 562 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत की सरकार चुनने के लिए मुहर लगायेंगे. इस बार सारठ प्रखंड के 55 हजार 216 पुरुष व 50 हजार 346 महिला मतदाता शामिल हैं. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर तीन पंचायत में एक जोनल मजिस्ट्रेट व छह से सात बूथ पर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्टेटिक फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है.

मोटरसाइकिल दस्ते में शामिल पुलिस सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर नजर रखेंगे. प्रशासन ने दावा किया है कि अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया गया है. तीन जिप, 206 मुखिया, 34 पंसस व 633 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का होगा फैसला.

95 वार्ड सदस्यों का निर्विरोध चयन
सारठ बाजार. चुनाव को लेकर कई दिग्गजों का प्रतिष्ठा दावं पर है. प्रखंड के 27 पंचायतों में मुखिया पद के 206 प्रत्याशी व 337 वार्डों में से 95 निर्विरोध निर्वाचित चुने जाने के बाद 242 वार्ड के लिये 633 वार्ड सदस्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भग्य आजमायेगें.
27 पंचायतों में 360 मतदान केंद्र
186 अतिसंवेदनशील 129 संवेदनशील व 45 सामान्य मतदान केेंद्र सारठ बाजार. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 360 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें 186 अतिसंवेदनशील, 129 संवेदनशील व 45 सामान्य मतदान केंद्र शामिल है. चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. 27 पंचायतों के लिए 360 मतदान केंद्रों में 215 मतदान केंद्र सारठ थाना क्षेत्र में आते हैं. जिसमें 123 को अतिसंवेदनशील 70 संवेदनशील व 22 सामान्य श्रेणी में रखा गया है. चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 145 मतदान केंद्रों में 63 अतिसंवेदनशील, 59 संवेदनशील व 23 सामान्य श्रेणी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें