कार्मिक कोषांग के प्रभारी सुधीर कुमार दास ने बताया कि सूची तैयार होते ही सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा कि क्यों नहीं चुनाव कार्य में व्यवधान डालने पर आपलोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्यवाही चलायी जाये.
इन कर्मियों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा जायेगा. अगर जवाब तथ्यात्मक व संतोषजनक नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इधर दूसरे चरण में अनुपस्थित सभी 40 मतदानकर्मियों से कार्मिक कोषांग के प्रभारी सुधीर कुमार दास ने स्पष्टीकरण का पत्र जारी कर जवाब मांगा है.