देवघर: उत्क्रमित विद्यालय चांदडीह में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद भी विभागीय कार्रवाई सुस्त गति से चल रही है. वित्तीय अनियमितता के साथ ग्राम शिक्षा समिति का खाता पिता-पुत्री के नाम से संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय पहुंच कर रिकॉर्ड आदि को खंगाला था.
डीएसइ ने समिति को खर्च से संबंधित रिकॉर्ड सहित बैंक पासबुक व विवरणी आदि दो दिन के अंदर झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया था. साथ ही एरिया ऑफिसर को जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश था.
लेकिन, निर्धारित समय बीतने के बाद भी अब तक न तो समिति द्वारा पहल की गयी है और ही विभागीय पदाधिकारी द्वारा. इस संबंध में एरिया ऑफिसर से संपर्क नहीं हो सका.