27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमार विनोद के मामले में डीजे ने मांगी केस डायरी

देवघर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में कुमार विनोद की ओर से अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 270/13 की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद डीजे ने केस डायरी की मांग की और अगली तिथि 27 मई को निर्धारित कर दी. केस डायरी के अवलोकन के बाद ही जमानत आवेदन पर अगली […]

देवघर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में कुमार विनोद की ओर से अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 270/13 की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद डीजे ने केस डायरी की मांग की और अगली तिथि 27 मई को निर्धारित कर दी. केस डायरी के अवलोकन के बाद ही जमानत आवेदन पर अगली सुनवाई होगी.

क्या है मामला
यह मुकदमा नंदन पहाड. के समीप रहनेवाली बेवीलता देव्या (बदला हुआ नाम) ने दर्ज कराया है और दुष्कर्म प्रयास का आरोप लगाया है. कहा है कि वह नंदन पहाड. के गेस्ट हाउस में कर्मी के तौर पर काम करती हैं. वर्ष 2009 के सावन माह में डीपीआरओ जवाहर कुमार व सफेद कुर्ता धारी नेता कुमार विनोद ने विधवा के साथ हवश का शिकार बनाने का प्रयास किया था. घटना के संदर्भ में महिला नगर थाना कांड संख्या 156/13 दर्ज किया गया है.

इसमें एक आरोपित जवाहर कुमार को सीजेएम की अदालत द्वारा जमानत मिल चुकी है.दूसरे आरोपित जिनका नाम पीड.िता के 164 के बयान में खुलासा हुआ है, को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इधर, इस आरोपित की ओर से अग्रिम जमानत की अरजी दाखिल की गयी है. इन पर भादवि की धारा 376/511 तथा 34 लगायी गयी है. इस मामले में पीड.िता समेत 11 कर्मियों का बयान दंड प्रक्रिया संहित की धारा 164 के तहत न्यायालय में दर्ज हुआ है. जिसमें सबों ने घटना की जानकारी की बात स्वीकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें