साथ ही अनाज उपलब्ध कराने की गुहार सिविल एसडीओ से लगायी है. समिति के अध्यक्ष महेंद्र राय ने अनुमंडलाधिकारी देवघर को दिये मांग पत्र में कहा है कि कार्डधारी काली रेखा मातृ कॉलोनी कुष्ठाश्रम के निवासी हैं. यहां के लोगों के कार्ड में वार्ड संख्या 29 स्थित जून बांध के जन वितरण प्रणाली की दुकान का नाम अंकित है.
कार्ड में अंकित नाम के आधार पर जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन लेने कम मात्रा में राशन दिया जा रहा है. कम अनाज लेने से इनकार करने पर बैरंग वापस कर दिया जाता है. इसलिए कार्डधारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए वार्ड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली की दुकान में कार्ड का स्थानांतरण किया जाये. ताकि कार्डधारियों को प्रावधान के तहत अनाज एवं सरकारी योजना का लाभ मिल सके.