इससे पूर्व रेल पुलिस ने घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस के माध्यम से घरवालों को देकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचने की बात कही. सूचना पाकर मृतक का साला सकल हेंम्ब्रम व दो परिजन देवघर अस्पताल पहुंचे. यहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Advertisement
मधुपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
देवघर : बीती रात मधुपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन में सवार होने के दौरान हुई दुर्घटना में एक आदिवासी युवक की असमय मौत हो गयी. सोम हांसदा(32) नामक युवक दुमका जिलांतर्गत रामगढ़ प्रखंड के बंदोजोड़ा का रहने वाला बताया जाता है. घटना की सूचना पाकर जीआरपी प्लेटफार्म संख्या एक स्थित पटरी पर पहुंची व घायल […]
देवघर : बीती रात मधुपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन में सवार होने के दौरान हुई दुर्घटना में एक आदिवासी युवक की असमय मौत हो गयी. सोम हांसदा(32) नामक युवक दुमका जिलांतर्गत रामगढ़ प्रखंड के बंदोजोड़ा का रहने वाला बताया जाता है. घटना की सूचना पाकर जीआरपी प्लेटफार्म संख्या एक स्थित पटरी पर पहुंची व घायल हांसदा को रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भरती करायी. स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल लाने के क्रम में ही सोम हांसदा की मौत हो गयी.
चला गया परिवार का पालनहार
मृतक के परिजनों ने बताया कि सोम के माता-पिता पहले ही गुजर गये थे. परिवार में सोम के अलावा उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. जबकि सोम के घर में उसकी पत्नी समेत चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर की माली हालत ठीक न रहने के कारण मजदूरी के लिए मंबई जा रहा था. मगर काल ने उसे अपने गाल में समा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement