उड़नदस्ता दल ने क्षेत्र में की जांचसारवां : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता के पालन को लेकर दंडाधिकारी उपेन डांग के नेतृत्व में सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में जांच अभियान चला. डांग ने बताया कि क्षेत्र में बिना आदेश के पोस्टर बैनर किसी के भी मकानों में साटने से उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. प्रत्याशी किसी भी हाल में कहीं अपना पोस्टर न साटें. एएसआई बैजनाथ सिंह के साथ पुलिस बल सामिल थे.पंचायतीराज पदाधिकारी व नाजिर सड़क दुर्घटना में घायलसारवां. प्रखंड के पंचायतीराज पदाधिकारी विनोद कुमार दास व उनके साथ जा रहे प्रखंड नाजिर अमरनाथ दूबे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि को प्रखंड कार्यालय में चुनाव कार्य का निबटारा कर मोटरसाइकिल से चुनाव संबंधी कागजातों को लेकर देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में बलियाचौकी के पास किसी पागल व्यक्ति के अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ जाने व उसे बचाने के क्रम में स्लीप कर दोनों गिर पड़े. पीछे से जा रहे प्रखंड प्रधान सहायक व कुंडा गश्ती पुलिस दल द्वारा उन लोगों को उठा कर चिकित्सा के लिये निजी क्लिनिक ले जाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा कर पंचायतीराज पदाधिकारी को घर भेज दिया गया एवं नाजीर को घाव में टांके लगा कर भर्ती कर लिया गया.मुखिया प्रत्याशी ने चलाया जन संपर्क अभियानसारवां. प्रखड क्षेत्र के नारंगी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रेमलता देवी के द्वारा पंचायत के सिंहरायडीह, सुडियाडीह, पहरीडीह, सुरा, सुंभा, राउतडीह, नारंगी, वाराकोला, पंचकठिया, भैयाडीह, गिधंडा आदि दर्जनों गांवों मेंं जन संपर्क अभियान चलाकर नारियल चिह्न पर मतदान की अपील की. इस अवसर पर सुदर्शन राय, संजय वर्मा, सरोज सिंह,मनोज वर्मा, सुनील वर्मा, कन्हैया यादव, मीटर मांझी, पप्पु झा, उपेंद्र सिंह,बद्री पंडित, रोहित मांझी, चंद्रकांत झा, निताय मांझी, नागेश्वर राणा, अशोक यादव, संतोष वर्मा, सुधीर झा आदि कार्यकर्ता साथ थे.
BREAKING NEWS
????????? ?? ?? ??????? ??? ?? ????
उड़नदस्ता दल ने क्षेत्र में की जांचसारवां : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता के पालन को लेकर दंडाधिकारी उपेन डांग के नेतृत्व में सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में जांच अभियान चला. डांग ने बताया कि क्षेत्र में बिना आदेश के पोस्टर बैनर किसी के भी मकानों में साटने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement