चोरों ने उड़ायी पुलिस की नींद
देवघर : चोरों ने नगर पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है. रात को तो मुहल्ले के घरों, दुकानों को चोर निशाना बनाती है. वहीं दिनदहाड़े बाइक उड़ाती है. अब चोर सरकारी दफ्तरों से भी हाथ साफ करने से नहीं चूक रही है. शनिवार की रात को चोरों ने सेठ सूरज मल जालान रोड स्थित एचएमटी ट्रैक्टर शो–रूम का वेंटीलेटर तोड़ कर सामानों की चोरी कर ली. अंदर से चोरों ने क्या सामान की चोरी की है.
इसका विवरण शो–रूम मालिक ने थाने में नहीं दिया है. शो–रूम मालिक विनय कुमार की शिकायत पर थाने में सनहा दर्ज कराया गया है. उधर झारक्रॉफ्ट कैंप कार्यालय से मोटर, बॉयलर चोरी मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हाल के दिनों में बढ़ी चोरी की घटनाओं से पुलिस हतप्रभ है. इस पर अंकुश लगाने के लिये अब इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी भी खुद गश्ती में निकल रहे हैं. बावजूद घटनाओं मे कमी नहीं आयी है. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र में पूर्व से दो गश्ती दल नियमित निकलती है. फिर भी घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है.