मधुपुर : कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर सनातन धर्मावलंबियों की ओर से गोपाष्टमी पूजा पूरे विधि–विधान से की गयी. इस अवसर पर गौ माता की पूजा की गयी. श्रद्धालु थाली में पूजन सामग्री के साथ फल, फूल, मेवा व पकवान लेकर गोशाला पहुंचे और गौ की पूजा की.
प्रखंड क्षेत्र के पसिया स्थित गोपाल गोशाला में रविवार की सुबह भक्तों ने सबसे पहले गौ के खुर पर जलार्पण किया. इसके पश्चात गौ को सिंदूर का टीका लगाकर फल, फूल, बेलपत्र, दुर्वाक्षत, रोली आदि से पूजा की. इसके बाद गाय को पकवान खिलाये गये. इस अवसर गौ माता की पूजा को लेकर लोगों का तांता लगा रहा. लोगों ने गौ माता को अपने घरों में बनाये गये पकवान भी खिलाये. मौके पर समाजसेवी बासुदेव गुटगुटिया, कन्हैया लाल कन्नू आदि मौजूद थे.
ये थे मौजूद
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद जय प्रकाश नारायण सिंह, पूर्व विधायक राज पलिवार, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, देवव्रत पोद्दार सहित सहयोगकत्र्ता परमेश्वर लाल गुटगुटिया, बालमुकुंद बथवाल, विजय सिंघानियां, महेश लच्छीरामका, बालाजी टेक्सटाइल, केएस टेक्सटाइल के संचालक प्रदीप मोदी, मोहन अग्रवाल, दीपक बथवाल, मुकेश अग्रवाल, अशोक टिबडेवाल, संतप्रसाद लच्छीरामका, डब्बू बथवाल, पवन डालमियां, राजेश गुटगुटिया, मोंटी बथवाल आदि मौजूद थे.