प्रत्याशी किरण कुमारी ने किया कई गांवों का दौरा फोटो : किरण कुमारी देवघर. मोहनुपर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने गुरुवार को कई पंचायतों का एक साथ दौरा किया. उन्होंने नवाकुरा, भगवानपुर, सरैया, बसतपुर, मोरने, रघुनाथुपर पंचायत के गोरे गांव समेत दर्जनों संथाली गांवों का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट देने का आग्रह किया. उसके समर्थन में सुधांशु मंडल के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकाली गयी. बाइक रैली घोरमारा, आमगाछी, पारोडाल, रघुनाथपुर, जमरो, झालर, कैरी, अर्जुना, तुम्बावेल, बगरा, बसडीहा, रजासारे, तिलैया व भंगिया पहाड़ी आदि गांवों में गयी. अनिता देवी का भी कई गांवों में दौराफोटो : अनिता देवी के नाम सेदेवघर. मोहनुपर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी अनिता देवी ने बाइक रैली के जरिये गुरुवार को भगवानपुर, चिहुंटिया, बलथर, बाबूपुर, बुढ़बाकुरा, नागपुर, नागदह, सिमरजोर, मोरने, जगतपुर, घोरमारा, बांक, पारोडाल, रघुनाथुर व जमरो आदि गांवों का दाैरा किया. इस दौरान अनिता देवी ने मतदाता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस अवसर पर श्रीप्रसाद यादव, परमानंद मंडल, मेघलाल यादव, युगल किशोर यादव, प्रकाश यादव, तेजनारायण यादव, महालाल मरांडी, सत्यनारायण यादव, सुरेश यादव व संतोष यादव आदि थे.
BREAKING NEWS
????????? ???? ?????? ?? ???? ?? ?????? ?? ????
प्रत्याशी किरण कुमारी ने किया कई गांवों का दौरा फोटो : किरण कुमारी देवघर. मोहनुपर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने गुरुवार को कई पंचायतों का एक साथ दौरा किया. उन्होंने नवाकुरा, भगवानपुर, सरैया, बसतपुर, मोरने, रघुनाथुपर पंचायत के गोरे गांव समेत दर्जनों संथाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement