11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ? ??????? ????? ??? ???, ??? ????? : ??????

जनता व प्रशासन मिलकर काम करे, तभी विकास : विधायकप्लैग : केके स्टेडियम में झारखंड स्थापना दिवस समारोह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया कार्यक्रम का उदघाटन -आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन-डीसी ने दी विकास योजनाओं की जानकारी-देवघर जिले पर बनी डॉक्यूमेंटरी, मुद्रा योजना की विजुअल आदि प्रदर्शित की गयी-विकास मेले में स्टॉल के माध्यम से […]

जनता व प्रशासन मिलकर काम करे, तभी विकास : विधायकप्लैग : केके स्टेडियम में झारखंड स्थापना दिवस समारोह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया कार्यक्रम का उदघाटन -आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन-डीसी ने दी विकास योजनाओं की जानकारी-देवघर जिले पर बनी डॉक्यूमेंटरी, मुद्रा योजना की विजुअल आदि प्रदर्शित की गयी-विकास मेले में स्टॉल के माध्यम से दी गयी योजनाओं की जानकारी-कई विभागों का लगा था स्टॉल-स्थापना दिवस पर हुए खेल कूद के विजेताओं को मिला सम्मानसंवाददाता, देवघरझारखंड स्थापना दिवस पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे, विधायक नारायण दास, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजया लक्ष्मी, डीडीसी मीना ठाकुर आदि ने बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. समारोह में विधायक नारायण दास ने कहा कि बिरसा मुंडा की वजह से झारखंड प्रांत अस्तित्व में आया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने आदिवासियों को अपनी ताकत का अहसास कराया. विधायक ने कहा कि जनता और प्रशासन को मिल कर काम करने से ही झारखंड की अलग पहचान बनेगी. यह देश के अन्य विकसित प्रांतों के कतार में खड़ा होगा. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि हमें बिरसा मुंडा से सीख लेकर विकास के रास्ते पर चलकर गरीब तबके के लोगों को समाज की अगली पंक्ति में लाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने देवघर जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने मुद्रा योजना से होनेवाले लाभों से अवगत कराया. एसपी ने मिलकर काम करने की बात कही ताकि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बने और अच्छे माहौल में देवघर के लोग रह कर विकास को आगे बढ़ा सकें.खिलाड़ियों को मिला सम्मानस्थापना दिवस के मौके पर डीएसए के सौजन्य से पिछले दो दिनों से आयोजित खेलों के विजेता-उपविजेताओं को अतिथियों के हाथों मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत कबड्डी, वॉलीबॉल, पिकल बॉल, बैडमिंटन आदि खेलों के विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया गया. इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने नृत्य पेश कर झूमने पर मजबूर कर दिया. इसे सफल बनाने में डीपीआरओ विंदेश्वरी झा, राम प्रवेश सिंह, धर्मेंद्र देव, आलोक कुमार, अशोक सिंह, समीर चौबे, कौन हुए सम्मानित-कबड्डी बालक टीम में विनर- देवघर टीम कप्तान-नीतेश झारनर-मधुपुर टीम-दुर्गेश कुमारबालिका टीम में विनर-देवघर टीम-प्राची कुमारीरनर-मोहनपुर टीम-प्रीति कुमारी…………………………………………वॉलीबॉल टीमविनर-जसीडीह टीम-कप्तान श्रेय शेखररनर-देवघर टीम-कप्तान-नीतेश पंडित………………………………………………बैडमिंटन टीम में सिंगल-विनर-शिवेश पंडितरनर-प्रियांशु कुमारडबल्स में विनर-अंकेश एंड जलज सिन्हारनर- रितांशु सिंह एंड हर्ष ………………………………………….पिकल बॉलविनर-सोनू कुमार एंड निशांत कुमाररनर-अभिषेक कुमार एंड वैभव कुमार……………………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें