पर्व-त्योहार में भी मधुपुर नप क्षेत्र में नहीं दिख रही सफाई-व्यवस्था गंदगी के ढेर के बीच मनेगा आस्था का महापर्व छठ फोटो संख्या-1 से 4नोट: फोटो छोटा करके सभी लगा देंगेकैप्सन-1 सरदार पटेल रोड, 2 राजबाडी रोड, 3 नगरपालिका रोड सुभाष चौक, 4 थाना मोड प्रतिनिधि, मधुपुर सूर्य उपासना का महापर्व प्रारंभ हो गया है. छठ पर्व साफ-सफाई व स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है. लेकिन इसके बाद भी शहर के विभिन्न सड़कों व चौक-चौराहों में गदंगी का अंबार लगा हुआ है. जिस कारण छठ व्रती को काफी परेशानी हो रही है. पूजन सामग्री खरीदने के बाद लोगों को इन्हीं गदें सड़को से होकर गुजरना पड़ रहा है. हालांकि कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है. लेकिन वह भी पर्व में कहीं नजर नहीं आ रहा है. नप प्रशासन की सफाई का दावा भी खोखला साबित हो रहा है. शहर की ऐसी कोई गली व सड़क नहीं है, जहां गंदगी के ढेर नहीं हैं. स्टेशन रोड, एसआर डालमियां रोड मुख्य पथ, राममंदिर के निकट, थाना मोड, हाजी गली, राजबाडी रोड, गीता प्रेस गली, रामयश रोड, कुंडु बंगला रोड, भेडवा नवाडीह रोड, खलासी मोहल्ला चौक, रामचंद्र बाजार हटिया रोड, पथलचपटी समेत अन्य इलाकों में गंदगी पसरा हुआ है.
BREAKING NEWS
????? ?? ??? ?? ??? ????? ????? ?? ??????? ??
पर्व-त्योहार में भी मधुपुर नप क्षेत्र में नहीं दिख रही सफाई-व्यवस्था गंदगी के ढेर के बीच मनेगा आस्था का महापर्व छठ फोटो संख्या-1 से 4नोट: फोटो छोटा करके सभी लगा देंगेकैप्सन-1 सरदार पटेल रोड, 2 राजबाडी रोड, 3 नगरपालिका रोड सुभाष चौक, 4 थाना मोड प्रतिनिधि, मधुपुर सूर्य उपासना का महापर्व प्रारंभ हो गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement