13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ???? ??? ??? ?? ???, ???? ??? ????

बेटे से पहले आयी मौत की खबर, गांव में मातमगुजरात गया था कमाने, छठ में आने वाला था घरपत्नी है गर्भवती, पति की मौत सुन कर रो-रोकर बुरा हालगुजरात के भुज में एक टायर कंपनी में काम करता था लालू यादवफोटो : बेटे की मौत से परिवार में मातम. लाश का लाने की मांग करते […]

बेटे से पहले आयी मौत की खबर, गांव में मातमगुजरात गया था कमाने, छठ में आने वाला था घरपत्नी है गर्भवती, पति की मौत सुन कर रो-रोकर बुरा हालगुजरात के भुज में एक टायर कंपनी में काम करता था लालू यादवफोटो : बेटे की मौत से परिवार में मातम. लाश का लाने की मांग करते ग्रामीण.रोजगार के लिए गया था गुजरात, काम के दौरान फैक्ट्री में हो गया मौत प्रतिनिधि, सारठ बाजारछठ पूजा में घर आनेवाले बेटा की मौत की खबर बामनगामा पंचायत के पारटांड़ गांव में मातम पसर गया है. जवान बेटे की मौत के बाद मां-बाप की तो बुढ़ापे की लाठी ही छीन गया है. गुजरात के भुज में टायर कंपनी में काम के दौरान शुक्रवार को युवक राज किशोर यादव उर्फ लालू यादव (21) की मौत हो गई. मौत की खबर सुन पिता धनेश्वर यादव और माता साधी देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. ग्रामीण मौत की खबर सुन मर्माहत हैं. पिता ने बताया कि वह दशहरा में नौकरी के लिये गुजरात गया था. भुज शहर में उसे एक टायर कंपनी में नौकरी मिली थी. फोन कर उसने नौकरी लगने की बात कहते छठ पूजा में घर आने की बात कही थी. घर में छठ की तैयारी चल रही थी. लोग उत्सवी माहौल में लालू के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच शुक्रवार की रात मौत की मनहूस खबर सुनने को मिल गई. एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी युवक की शादी एक वर्ष पूर्व सारवां अंचल के झिकटी गांव में हुई थी. मृतक की पत्नी सरिता देवी गर्भ से हैं. पति की मौत की खबर सुन बेसुध हो गई है. पत्नी सरिता का रो–रो कर बुरा हाल हैं. मृतक की मां साधी देवी के आंखों से आंसू थम नहीं रहा. पारटांड़ गांव में पसरा सन्नाटा मौत की खबर शुक्रवार रात्रि को मिलने के बाद पारटांड़ गांव में सन्नाटा पसर गया. ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं. शव मंगाने की मांगमृतक के माता-पिता व पत्नी समेत अन्य ने लालू का शव गुजरात से मंगाने की अपील की है. ग्रामीण भी परिजनों की हालत देख अविलंब मृतक का शव मंगाने की मांग की है. राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव व अन्य कई लाश को लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें