बूथों पर रहेगा एक बड़ा व एक छोटा बैलेट बॉक्स प्लैग : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. फस्ट फेज में 848 बूथों पर होंगे चुनाव -एक गश्ती दल दंडाधिकारी के जिम्मे औसतन छह बूथ-दूसरे फेज में 778 व तीसरे फेज में 832 बूथों पर डाले जायेंगे वोट-फर्स्ट फेज के लिए मतदान दल 21 नवंबर की सुबह 6:00 बजे केके स्टेडियम पहुंचेंमुख्य संवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन 2015 के लिए देवघर जिला में तीन चरण में मतदान होना है. प्रथम चरण में देवघर, मोहनपुर एवं देवीपुर प्रखंडों के 848 बूथों में 22 नवंबर को मतदान होगा. दूसरे फेज में 28 नवंबर को मधुपुर, सोनारायठाढ़ी, करौं व सारवां प्रखंड के 778 बूथों पर मतदान होगा वहीं तीसरे तथा अंतिम चरण में 05 दिसंबर को सारठ, पालोजोरी एवं मारगोमुण्डा के 832 मतदान केन्द्रों में मतदान होना होना है. प्रथम फेज के दूसरा प्रशिक्षण 14 व 15 कोप्रथम चरण के मतदान कर्मियों का प्रथम फेज का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है तथा इनका रेंडमाइजेशन करके पोलिंग पार्टी का गठन कर लिया गया है. सभी मतदान कर्मियों का नियुक्ति पत्र उनके संबद्ध कार्यालय भेजा जा रहा है. पोलिंग पार्टी के गठन के बाद प्रथम चरण के मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण 14 व 15 नवंबर को होगा. जिसमें 14 नवंबर को पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 15 नवंबर को द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.10 प्रतिशत मतदानकर्मी रहेंगे रिजर्वपंचायत चुनाव में मतदान के लिए आवश्यक मतदान कर्मियों के अलावा 10 प्रतिशत अधिक कर्मियों को रिजर्व रहेंगे. उन्हें भी मतदान के दिन ड्यूटी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है. गश्ती दल दंडाधिकारी के लिए 138 कर्मियों को लगाया जायेगा. जो प्रथम चरण के बूथों की संख्या के अनुसार एक गश्ती दल दंडाधिकारी के अधीन औसतन लगभग छह बूथ पड़ेंगे. गश्तीदल दंडाधिकारियों को 20 नवंबर को ही वाहन एवं नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा, ताकि वे 21 नवंबर, 2015 को होने वाले मतदान दल के डिस्पैच के समय अपने दल का स्थान सुनिश्चित कर लें तथा मतपत्र भी प्राप्त कर लें. मतदान दल के कर्मियों को 21 नवंबर को सुबह 6:00 बजे केके स्टेडियम में योगदान करना है. जहां से उन्हें गंतव्य स्थान के लिए भेजा जायेगा. बूथवार एक बड़ी और एक छोटी मतपेटिका आवंटित करने का प्रावधान है. मतदान कर्मियों की आवश्यक संख्या की कमी के कारण 20 प्रतिशत के बजाय 10 प्रतिशत ही अधिक आरक्षित किया जा सका है तथा प्रथम चरण में प्रतिनियुक्त अधिकांश कर्मियों को तीसरे चरण में भी प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
BREAKING NEWS
????? ?? ????? ?? ???? ? ?? ???? ????? ?????
बूथों पर रहेगा एक बड़ा व एक छोटा बैलेट बॉक्स प्लैग : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. फस्ट फेज में 848 बूथों पर होंगे चुनाव -एक गश्ती दल दंडाधिकारी के जिम्मे औसतन छह बूथ-दूसरे फेज में 778 व तीसरे फेज में 832 बूथों पर डाले जायेंगे वोट-फर्स्ट फेज के लिए मतदान दल 21 नवंबर की सुबह 6:00 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement