19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ????? ??? 17 ?????? ? 61 ????? ????? ?? ??????????? ?? ???? ???? ?????

नामांकन के अंतिम दिन 17 मुखिया व 61 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने किया परचा दाखिल फोटो मारगोमुंडा सेमारगोमुंडा. पंचायत चुनाव के अंतिम दिन तीसरे चरण का नामांकन को लेकर गुरुवार को मारगोमुंडा पंचायत के विभिन्न पंचायतों के लिए 17 मुखिया के अभ्यर्थियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के समक्ष […]

नामांकन के अंतिम दिन 17 मुखिया व 61 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने किया परचा दाखिल फोटो मारगोमुंडा सेमारगोमुंडा. पंचायत चुनाव के अंतिम दिन तीसरे चरण का नामांकन को लेकर गुरुवार को मारगोमुंडा पंचायत के विभिन्न पंचायतों के लिए 17 मुखिया के अभ्यर्थियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के समक्ष परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में 11 महिला प्रत्याशी व छह पुरुष शामिल है. नामांकन को लेकर अंतिम दिन अभ्यर्थी व उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी. इधर वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अमित कुमार के समक्ष कुल 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इनमें 34 महिला व 24 पुरूष शामिल है. मुखिया पद के लिए इन्होंने किया नामांकन1.शहादत अंसारी-बनसीमी पंचायत, 2.असीरा खातुन-लहरजोरी, 3.रिंकी रूकसार-महजोरी, 4.राम नरेश प्रसाद वर्मा-बनसीमी, 5.रूमाना जरीना-महुआटांड, 6.मो फिरदौश-पिपरा, 7.शमीना खातुन-मुरलीपहाडी, 8.फुलमनी देवी-बाघमारा, 9.सहेरा बीबी-मुरली पहाडी, 10.राजेश यादव-कानो, 11.मो मुर्शीद अंसारी-कानो, 12.कुंती देवी-महजोरी, 13.सुलताना खातुन-महुआटांड, 14.जकीरन बीबी-लहरजोरी, 15.रिता देवी-पंदनिया, 16.मीना देवी-रामपुर, 17.नैमुल हक -कानो, नामांकन के अंतिम दिन 13 पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 128 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिसमें 85 महिला व 43 पुरूष ने परचा दाखिल किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 351 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिसमें महिला 183 व पुरूष 168 अभ्यर्थियों ने अब तक परचा दाखिल किया. वहीं 14 व 16 नवंबर को स्क्रूटनी का कार्य किया जाएगा. जबकि 17 नवंबर को नाम वापसी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें